महाराजगंज, सितम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजूडेहरा में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी को लेकर माहौल गरम हो गया। गांव में आग की तरह सूचना पहुंची तो मौके काफी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। इसी बीच सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को थाने लाई। इसके बाद मामला शांत हुआ। घटना की तहरीर थाने में दी गई है। गांव के दुर्गा पूजा समिति के श्यामसुंदर सिंह, सत्यम सिंह, अभय, शुभम, नागेन्द्र, चंद्रपाल, अंकित व अविनाश सिंह की तहरीर के अनुसार रविवार को गांव के कुछ बच्चे धार्मिक झंडा लेकर जलपा मां के मंदिर के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बच्चों को रोककर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात धीरे-धीरे गांव में फैली तो लोग आक्रोशित होने लगे और युवक के काम करने की जगह पर इकट्ठा होने लगे। इसी...