लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर समुदाय विशेष के लोग भड़क गए। शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने गोला कोतवाली का घेराव कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली के सामने की रोड जाम कर दिया। जाम खुलवाने में गई पुलिस से प्रदर्शनकारियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। तब जाम खुल सका। लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है। गुरुवार को एक किशोर ने समुदाय विशेष के बारे में गलत टिप्पणी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद एक समुदाय में नाराजगी फैल गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए। गुरुवार को ही पुलिस ने कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता करा दिया था। किशोर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांग ली थी। शुक्रवार को मामला तूल पक...