कौशाम्बी, अप्रैल 4 -- वीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से खफा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। नाराज लोगों ने मंझनपुर चौराहे पर राज्य सभा सदस्य रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें सांसद की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राणा सांगा वीर शिरोमणि और महा पराक्रमी थे। उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करके सपाई राज्य सभा सांसद ने अपनी और अपनी पार्टी की मानसिकता सबके सामने ला दी है। सभी को पता चल गया है कि सपा के नेताओं की मानसिकता किस प्रकार की है। उन्होंने सांसद के बयान को हिंदू संस्कृति और गौरवशाली इतिहास ...