पीलीभीत, मई 22 -- बिलसंडा, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर बाबा साहब आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने से गुस्साए लोगों ने बुधवार को सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर एसओ को कार्रवाई के लिये ज्ञापन सौंपा। गुस्से को देखते हुये पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव मार के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव के ही विमलेश वर्मा नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की। जिसे देखने के बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा। मामले से गुस्साए लोग सामूहिक रूप से थाने पहुंचे। एसओ सिद्धान्त शर्मा को पूरा प्रकरण बताते हुए कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू की है। आरोपी की तलाश में पुलिस गांव भी पहुंची। एसओ ने लोगों से सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझ ...