प्रयागराज, मई 30 -- भाजपा से जुड़े एक पदाधिकारी और हंडिया एसडीओ के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में एक जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने शुक्रवार को एसडीओ हंडिया को लीगल नोटिस भेजा। इस प्रकरण में एसडीओ से बातचीत करने के लिए फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी। हालांकि हिन्दुस्तान इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। अधिवक्ता योगेश मिश्र की ओर से हंडिया एसडीओ विजय कुमार यादव को लीगल नोटिस भेजा गया है। आरोप लगाया है कि विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में बिजली विभाग के कटहरा हंडिया के उपखंड अधिकारी विजय कुमार यादव और उनके मुवक्किल अनुज दुबे के बीच की बातचीत का आडियो वायरल है। अनुज ने एसडीओ को कॉल करके कटहरा फीडर में बिजली कटौती का कारण पूछा तो वह जातिगत आधार पर अप...