हापुड़, मई 15 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भदस्याना में 13 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में यात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। सख्त कार्रवाई न होने के कारण 14 मई की रात को दो पक्ष आमने सामने आ गए और कार सवारों पर पथराव कर बलाव कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने 11 लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। आंबेडकर समाज उत्थान समिति के पदाधिकारी कौशेंद्र, धर्मेंद्र समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने 13 मई को थाने में तहरीर थी। जिसमें उल्लेख किया था कि 12 मई को गांव में महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष्य में यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान बंटी, दीपू, आदेश, अभिषेक, प्रिंस, विशाल, सोनी अपने साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ आंबेडकर मूर्ति के पास पहुंचकर आपत्तिजनक ट...