मुरादाबाद, अगस्त 12 -- फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पालिका सदस्यों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। नगर पालिका परिषद सदस्य मंगलवार को कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल को ज्ञापन देकर कहा कि फेसबुक पर शाह फेज खान के अकाउंट में पूर्व पालिका सदस्य राजेंद्र चंद्र पांडे और एमएस रजा नामक व्यक्ति ने नगर पालिका परिषद सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, इससे पालिका सदस्य बहुत आहत है, उनके सम्मान को बहुत ठेस पहुंची है। पालिका सदस्यों ने कार्यवाही की मांग की। इस दौरान राकेश दानव, आसिफ सैफी, साहिल खान, सलीम अहमद, मुजीबुर्रहमान,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...