लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के शेखन पुरवा निवासी एक युवक ने धार्मिक मामलों में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पर की। पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट तमाम संगठनों के लोगों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की। संगठनों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि मुशीर अहमद नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी से समाज में तनाव फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई। पुलिस ने इस मामले में केवल सामान्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई की है। जिससे संगठनों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारी कन्हैया वाजपेयी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी धौरहरा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा...