महाराजगंज, सितम्बर 23 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। एक धर्म से संबंधित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आक्रोशित हुए समाज के लोगों ने सोमवार को सीओ अंकुर कुमार गौतम एवं एसडीएम नवीन प्रसाद को शिकायती पत्र देकर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई की मांग को लेकर पहले भी बरगदवा पुलिस को पत्र दिया जा चुका है। लोगों का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारियों से गुहार लगाई गई है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शिकायती पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि बरगदवा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर धर्म संबंधित टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखा है। इसमें अपमानजनक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की गई है। समाज के लोग काफी आहत हैं और लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। समुदाय क...