देवरिया, सितम्बर 7 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना खामपार पुलिस ने बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पूर्व में ट्विटर पर शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने जुलूस के दौरान माइक/लाउडस्पीकर के जरिए सार्वजनिक रूप से उत्तेजक एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला भाषण दिया है। गिरफ्तार की आरोपियों की पहचान जिसान अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहसीन, निवासी कटुआ थाना रानीगंज, अररिया बिहार हालमुकाम ग्राम बखरी, थाना खामपार देवरिया दूसरा मोहम्मद सहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद मजिद, निवासी ग्राम बखरी, थाना खामपार, देवरिया के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष खामपार दिग्विजय सिंह ...