हल्द्वानी, मई 18 -- नैनीताल। शहर में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत सह मंत्री रनदीप पोखरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल को 12 वर्षीय नाबालिग के साथ 73 वर्षीय उस्मान के दुष्कर्म करने की घटना सामने आने के बाद शहर में भारी जनाक्रोश देखा गया था। इस घटना को लेकर छह मई को विहिप ने एक रैली भी निकाली। इसके बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणियों का दौर थमा नहीं। इसी बीच, आरोपी के बेटे मोहम्मद रिजवान ने अपने स्थानांतरण और सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...