बहराइच, जून 28 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के समदा निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण समाज व मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ फेसबुक पर कई पोस्ट डाली है। इससे समाज को आहत करने वाली और अराजकता फैलानी वाली है। इसको लेकर ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश है। परशुराम सेना प्रकोष्ठ के इस मामले को गंभीरता से लिया और बौंडी थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मौर्या ने बताया कि आरोपी सऊदी में है। तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...