गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- मोदीनगर, संवाददाता। आईएएस संतोष वर्मा की ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्णणी को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मोदीनगर थाने में प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस संबंध मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भी की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी एकत्र होकर शनिवार को मोदीनगर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समाज की बेटियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो शर्मनाक है। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में मोदीनगर थानाप्रभारी को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...