लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पहुंचे विहिप के आचार्य संजय मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने करने के लिए इंस्पेक्टर से वार्ता की थी। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाबालिक था तो उसे जेल नहीं भेजा जा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...