आरा, नवम्बर 3 -- आरा, हि.सं.। भोजपुर में भयमुक्त और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में जुटी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उसी क्रम में शाहपुर थाने की पुलिस ने जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उस शख्स पर जातिगत भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अब पुलिस टिप्पणी करने वाले की पहचान और धरपकड़ में भी जुटी है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। उसमें एक शख्स द्वारा एक जाति विशेष के खिलाफ आप...