गिरडीह, मई 21 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा पंचायत के मोटकीसिंघा गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक अधेड़ महिला पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़कर अहिल्यापुर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि दोनों महिला पुरुष आपस में समधी और समधन हैं। जानकारी के अनुसार, जामताड़ा के पतरोहीह गांव के युवक की शादी गोपीसिंघा गांव में हुई थी। बेटे की शादी के बाद लड़के के पिता अपने समधी के घर आना-जाना शुरू कर दिया। लड़की के पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है जिस कारण लड़की की मां अपने मायके मोटकीसिंघा में रहती है। लड़के के पिता लगातार अपनी समधन से मिलने उसके मायके पहुंचते थे। इधर सोमवार देर रात भी समधी अपनी समधन से मिलने उसके घर आया हुआ था। जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी और दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया गया। लड़की...