मथुरा, जनवरी 11 -- धर्मनगरी वृंदावन में एक बार फिर अश्लील वीडियो के वायरल होने का वाक्या रविवार को चर्चा का विषय बना रहा। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वायरल आपत्तिजनक अश्लील वीडियो कहां का है, यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं अभी तक इस मामले में किसी के भी द्वारा कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। रविवार को धर्मनगरी के लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस आपत्तिकजनक वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। लोगों का कहना था कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई पुलिस को करनी चाहिए, ताकि धर्मनगरी की छवि धूमिल ना हो। बताया जा रहा है कि वीडियो में एक युवक और युवती आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वी...