नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने रूस से तेल खरीदने को लेकर नाटो प्रमुख मार्क रुटे की चेतावनी को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में दोहरे मापदंड नहीं चल सकते। भारत ने कहा कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के लिए बाजार में उपलब्ध सभी विकल्पों पर विचार करेगा। नाटो प्रमुख ने कहा था कि यदि भारत रूस से तेल खरीदता है तो उसे 100 फीसदी अमेरिकी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि हमने इस विषय पर मीडिया रिपोर्ट देखी है तथा हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह बात दोहराना चाहते हैं कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना स्वभाविक रूप से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दरअसल यूरोप के कई देश रूस से तेल और गैस खरीद रहे हैं लेकिन नाटो प्रमुख दोहरे मापदंड अपनाते हुए ...