रुडकी, सितम्बर 6 -- झबरेड़ी कलां गांव के लोगों ने शनिवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य और उपचार सामग्री इकट्ठा कर पंजाब के लिए रवाना की है। गांव के जिम्मेदार लोगों ने कहा कि पंजाब में आई आपदा ने लोगों को गहरे जख्म दिए है। इस मुश्किल समय में क्षेत्रीय लोग उनके साथ है। ग्राम झबरेड़ी निवासी राजकुमार, रोबिन कुमार ने बताया कि पंजाब में आई से प्रभावित लोगों के लिए खाद्य सामग्री इकट्ठा की गई है। इसके साथ ही उपचार के लिए दवाई आदि भी ग्रामीणों के सहयोग से इकट्ठा हुई है। इस राहत सामग्री को पंजाब के लिए रवाना किया गया है। इसमें गांव के राजकुमार, मोनू चौधरी, मोहित कुमार, अंकुल चौधरी, आर्यन, ईश्वर प्रधान, सुधांशु, नितिन, फौजी, नवाब सिंह, अंकित कुमार, तुषार, शिवम, विशाल, आदि ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...