पौड़ी, अक्टूबर 29 -- पौड़ी में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मिशन मोड योजनाओं की प्रगति, एंबुलेंस सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव और जनजागरुकता से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। एसीएमओ विनय कुमार त्यागी ने पीसीपीएनडीटी, स्वास्थ्य सूचकांकों आदि की जानकारी दी। डीएम ने निर्देश दिए कि विशेषज्ञ डॉक्टरों को आपातकालीन ड्यूटी में न लगाया जाए। एबूलेंस सेवाओं की समीक्षा करते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि 108 एंबुलेंस आपात स्थितियों में फर्स्ट रिस्पांडर होती हैं, लिहाजा रिस्पॉन्स त्वरित और प्रभावी होना चाहिए। सभी ब्लॉक चिकित्साधिकारियों को एंबुलेंस का निरीक्षण कर सुविधाएं, उपकरण और वाहन की स्थिति सुनिश्चित करने को कहा। सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ल...