अलीगढ़, जून 25 -- आपतकाल दिवस विशेष: लोकतंत्र सेनानियों को बर्फ की सिल्ली पर लिटाया, खींचे नाखून -आपातकाल में जेल गए लोग आज भी उस दौर को याद कर सिहरते हैं -पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह थे जनसंघ प्रदेशाध्यक्ष, दो जेलों में रहे थे -11 साल के मुकेश साईं और 12 के अजय पटेल पिता संग जेल गए थे -143 लोगों को भेजा गया था जेल, 43 जिंदा, कहलाते लोकतंत्र सेनानी अलीगढ़,वरिष्ठ संवाददाता। 25 जून 1965 की वो आधी रात। जब आपातकाल यानि इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। उस भयावह दौर को आज 50 साल बीत चुके हैं लेकिन लोकतंत्र सेनानियों को वो यातनाएं आज भी याद हैं। 21 माह की यातानाओं के दौर को याद आते ही अब भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उस दौर में जिसने भी जुबान खोली, वह सीधा जेल में डाल दिया गया। युवाओं के साथ ही बच्चों को भी जेल में भेजा गया। उस समय संघर्ष में शामिल क...