नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Meta ने अपने बेहद पॉपुलर AI फीचर Imagine Me को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। पहले यह फीचर केवल अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप खुद को एक सुपरहीरो, बॉलीवुड स्टार, राजा-महाराजा या एस्ट्रोनॉट जैसे कई कैरेक्टर्स में अपनी असली शक्ल के साथ देख सकते हैं।क्या है Imagine Me फीचर? Meta का 'Imagine Me' फीचर एक पर्सनलाइज्ड AI इमेज जनरेशन टूल है जो Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Meta AI इंटरफेस के जरिए काम करता है। इसमें यूजर खुद का चेहरा अपलोड करके अपनी अलग-अलग थीम में फोटो बनवा सकता है, जैसे- 'Imagine me as a superhero' या 'Imagine me on Mars' लिखना होगा। यह भी पढ़ें- आपके WhatsApp मेसेज पढ़ सकता है ये ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.