नई दिल्ली, अगस्त 30 -- दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। आतिशी ने लिखा कि अगर आप दिल्लीवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो आपको सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बेहतर होगा कि आप इस्तीफा दे दें। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कालकाजी मंदिर में एक सेवादार की हत्या का जिक्र किया। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में राष्ट्रीय राजधानी अपराध, जबरन वसूली और गैंगवार की राजधानी बन गई है। आतिशी के बयान पर भाजपा या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अपने पत्र में आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्लीवासी अब अपने घरों, बाजारों या यहां त...