नई दिल्ली, जून 3 -- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई हैं। इस बीच फाइनल से पहले आरसीबी के स्टार विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार ने टीम के कुछ नन्हे फैंस से मुखातिब हुए। उनके सवालों का जवाब देते दिखे। रेड या ऑरेंज कैप, कौन ज्यादा पसंद है के जवाब में विराट कोहली ने जो कहा वो तो दिल जीत लेगा। स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने विराट कोहली और भुवी के बच्चों के साथ संवाद का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में आरसीबी का एक नन्हा प्रशंसक किंग कोहली से पूछता है कि आपको रेड कैप पसंद है या ऑरेंज कैप। इसके जवाब में ...