नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म दबंग डायरेक्ट की थी। इसके बाद बेशर्म बनाई जो कि बुरी तरह फ्लॉप थी। अब एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में कटरीना कैफ काम करना चाहती थीं लेकिन उन्होंने नहीं लिया। इस पर कटरीना उनसे बात करने भी आई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि लीड एक्ट्रेस पल्लवी शारदा को इंडस्ट्री ने क्यों स्वीकार नहीं किया।कई एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव ने बताया कि बेशर्म फिल्म के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया था जिनमें तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, तमन्ना भाटिया और परिणीति चोपड़ा शामिल हैं। अभिनव ने बताया कि वायाकॉम के सीईओ ने कहा था कि कटरीना ये फिल्म करना चाहती हैं। यह बात उन्होंने रणबीर कपूर को भी बताई थी।जब अभिनव से मिलने पहुंचीं कटरीना अभिनव ने बताया, 'कटरीना एक...