दिल्ली, अगस्त 13 -- इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। यह लगातार उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा, जिसमें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर किया जाएगा। करोड़ों लोग इस समारोह को टीवी और यूट्यूब पर लाइव देखते हैं, लेकिन कई लोग इस ऐतिहासिक पल को खुद अपनी आंखों से देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी वहां जाने का सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए टिकट लेना होगा। टिकट ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि रक्षा मंत्रालय के लगाए गए काउंटरों का पता लगाना पड़ता है, जिसकी जानकारी अ...