नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बाएं हाथ की स्टार बैटर स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार नए मुकाम हासिल करती जा रही हैं। उनकी ताजा उपलब्धि है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करना। महिला क्रिकेट में वह ऐसा करने वाली दुनिया की चौथी और भारत की दूसरी बल्लेबाज बन चुकी हैं। उन्होंने श्री लंका के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में ये मुकाम हासिल किया। ये उपलब्धि हासिल करने के बाद मंधाना ने कहा कि आपने पहले क्या किया है, ये मायने नहीं रखता। क्रिकेट में आपको हमेशा शून्य से शुरुआत करनी होती है। स्मृति मंधाना से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 3 महिला क्रिकेटरों ने ही 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था। ये हैं मिताली राज, सूजी बेट्स और चार्लोट एडवर्ड्स। मिताली राज के बाद मंधाना दूसरी ऐसी भारतीय हैं जिन्ह...