नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- रामानंद सागर की रामायण भारत के मोस्ट वॉच धारावाहिकों में से एक है। इस शो के बनने से लेकर कास्टिंग तक की कहानी भी रोचक है। सीरियल में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा रोल किए। वहां कुछ का आपस में रिलेशन भी था। ऐसे ही दो एक्टर्स थे जनक का रोल करने वाले मूलराज राजदा और शत्रुघ्न बने समीर राजदा। कम लोग जानते हैं कि समीर मूलराज के बेटे थे। रामायण के बाद समीर कई और सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिनमें से क्राइम पेट्रोल भी एक है। यहां जानते हैं समीर राजदा की जिंदगी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें।3 साल की उम्र से कर रहे हैं एक्टिंग समीर राजदा एक पुराने इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह जब पहले रामायण का टेलीकास्ट होता था तब वह देख नहीं पाते थे। वजह ये थी कि ये लोग ज्यादातर शूटिंग में रहते थे। उन्होंने बताया था कि दोबारा जब ल...