रांची, अगस्त 5 -- झारखंड के तीन बार के सीएम और JMM के सर्वेसर्वा शिबू सोरेन को एक उपाधि भी मिली थी। उन्हें प्रदेश की जनता दिशोम गुरु कहती थी। काफी लोगों के साथ खुद सीएम हेमंत सोरेन के मन भी इस शब्द के मतलब को लेकर सवाल था। शिबू सोरेन के जीवित रहते उन्होंने इसका अर्थ जानने के लिए पिता से सवाल किया था। आज हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से इस बात को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दिशोम गुरुलका मतलब पूछा तो पिता शिबू सोरेन का क्या रिएक्शन था। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा एक्स पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने पिता से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। इनमें एक किस्सा दिशोम गुरु के अर्थ को लेकर भी है। हेमंत सोरेन ने लिखा कि बचपन में जब मैं उनसे पूछता था कि बाबा आपको लोग दिशोम गुरु क्यों...