नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एक साल की पारी के बाद राजनीति को अलविदा कहने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा को आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोमनाथ भारती ने सुना डाला है। पिछले साल आज ही के दिन 'आप' की सदस्यता लेने वाले ओझा ने ठीक एक साल बाद अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत है। आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने ओझा से कहा कि उन्हें पहले ही सोचना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने उन्हें इस विश्वास के साथ टिकट दिया था कि चुनाव का नतीजा जो भी हो वह साथ काम करते रहेंगे। मालवीय नगर से तीन बार विधायक रह चुके सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं। सोमनाथ भारती ने अवध ओझा को एक्स पर जवाब देते हुए उनके प्रति सम्मान जाहिर किया, लेकिन 'राजनीति' पर मशूहर शि...