संवाददाता, जुलाई 2 -- यूपी में विवेचक को दहेज पीड़िता पर डोरे डालाना महंगा पड़ा। पीड़िता ने विवेचक के इश्किया बातें रिकार्ड कर लीं। बुधवार को एसपी को रिकार्डिंग सौंपते हुए मामले की शिकायत की, जिसपर विवेचक एसआई पवन कुमार को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच नरैनी सीओ को सौंपी गई। ये मामला बांदा का है। जहां कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी दो मार्च 2016 को जनपद सतना में थानाक्षेत्र सिंहपुर के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी। युवती को ससुराल में प्रताड़ित किया। बेवजह मारापीटा जाता। पिता को आपबीती बताई तो पिता ने कहा कि मेरे घर मत आना। परेशानी पीड़िता कालिंजर थाना पहुंची। वहां सारी बात बताई। पीड़िता की तहरीर पर 15 जून को मामले की एफआईआर दर्ज हुई। विवेचना बरछा चौकी के एसआई पवन कुमार को मिली। एसआई पवन कुमार दूसरे दिन अपनी नि...