नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सजना-संवरना हर महिला को पसंद होता है। तीज-त्योहार भी खूबसूरती को निखारने की एक वजह देते हैं। जाहिर-सी बात है कि आप भी अपने घर की साफ-सफाई और खरीदारी में व्यस्त होंगी। इन तमाम आपाधापी के बीच थोड़ा सा समय अपने लिए भी जरूर निकालें और अपनी त्वचा की देखभाल करें वर्ना त्योहारों की चमक के बीच आपका निस्तेज और बुझा हुआ चेहरा बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। चेहरे की चमक बरकरार रखने में फेशियल जादू जैसा असर दिखाता है। नियमित फेशियल से त्वचा गहराई से साफ हो जाती है, जिससे मृत त्वचा, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और दाग-धब्बे हट जाते हैं। इससे ना केवल रक्तसंचार बेहतर होता है बल्कि त्वचा को आवश्यक पोषण भी मिलता है। त्वचा जवां भी दिखती है।त्वचा की प्रकृति की न हो अनदेखी अलग-अलग तरह की त्वचा की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए अपनी त्वचा के अ...