रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी दलों के नेताओं ने शोक जाहिर किया है। पिता को खोने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'आज मैं शून्य हो गया हूं।' विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से बागी हो गईं सीता सोरेन ने भी एक भावुक पोस्ट लिखकर दिवंगत ससुर को श्रद्धांजलि दी। 'बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि' से अपनी बात की शुरुआत करते हुए भाजपा नेता सीता सोरेन ने कहा, 'बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे। वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे। आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उनके बिना ये घर वै...