नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्ष ने जोरदारा हंगामा किया। बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो हटाए जाने को लेकर आम आदमा पार्टी विधायकों ने नारेबाजी की। जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया। विधानसभा से बाहर निकलने के बाद आप नेताओं ने मार्च किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हम सदन से लेकर सड़क पर प्रधर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको इतना अहंकार हो गया है कि आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबा साहब की जगह ले सकते हैं? सदन से निष्कासित होने के बाद आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने बाबा साहेब भानराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां आंबेडकर जी की फोटो होत...