समस्तीपुर, अक्टूबर 24 -- PM Modi Bihar Election: मिशन बिहार की आगाज करते समस्तीपुर के दूधपूरा की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा आपको मिलता रहे तो फिर से एनडीए सरकार बनाना जरूरी है। कांग्रेस और राजद की सरकार में ऐसा संभव नहीं होगा। वे आपके पैसे रास्ते में ही गायब कर देंगे। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के उस भाषण की याद दिला जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार एक रुपए भेजती है तो जनता के पास मात्र 15 पैसे ही पहुंचते हैं। पीएम मोदी ने मिथिला क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों को मंच पर बुलाकर उन्हें विजय दिलाने की अपील की। विभिन्न सरकार योजनाओं में आर्थिक लाभ की ओर इशारा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार छोटे किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। उन्हें पहले कोई भी ...