नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- देश में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। खौसतौर पर रिटायर कर्मचारी और बुजुर्ग इसका शिकार हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि डिजिटल अरेस्ट गंभीर मामला है और ऐसे सभी केसों की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। हैदराबाद में एक 78 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके ठगों ने अकाउंट से 51 लाख रुपये उड़ा दिए। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग एक रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी हैं। एक दिन उन्हें फोन आया और दावा किया गया कि दूसरी तरफ से मुंबई क्राइम ब्रांच के एसीपी बोल रहे हैं। ठगों ने कहा कि उनके मोबाइल के सिम का इस्तेमाल बम धमाके की साजिश रचने में किया गया है। ठगों ने कहा कि किसी और ने उनके नाम से सिम कार्ड निकलवाया है। इसमें यह भी दिख रहा है कि उन्हें सीबीआई की तरफ...