नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है और ब्रैंड के डिवाइसेज को जल्द Android 16 पर आधारित OneUI 8 अपडेट मिलने वाला है। सैमसंग ने बेशक अब तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन चुनिंदा लीक्स से बड़ा खुलासा हुआ है। टिप्सटर ने बताया है कि किस सैमसंग स्मार्टफोन को लेटेस्ट अपडेट कब मिलेगा। लोकप्रिय टिप्सटर Alfaturk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नई जानकारी का खुलासा किया है। नए लीक्स की मानें तो Samsung अपनी S-सीरीज, फोल्डेबल लाइनअप, A-सीरीज, M-सीरीज, टैबलेट्स और स्मार्टवॉच सभी को नया अपडेट देने वाला है। आइए बताएं कि किस डिवाइस को नया अपडेट कब मिलेगा।Galaxy S सीरीज और फोल्डेबल 18 सितंबर: सबसे पहले, Galaxy S25 सीरीज (S25, S25+, और S25 ...