नई दिल्ली, फरवरी 28 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2024-25 के लिए भविष्य निधि जमा यानी ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर बरकरार रखने का निर्णय किया। यह ब्याज पिछले वित्त वर्ष के बराबर है। मतलब ये हुआ कि ब्याज दर में इजाफा नहीं हुआ है। अब अगली तिमाही के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं पर फैसला होना है। यह फैसला 31 मार्च से पहले हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कटौती कर सकती है।क्या है वजह दरअसल, बीते दिसंबर महीने में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में कटौती की है। इसके बाद खपत को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय अगले वित्तीय वर्ष में छोटी बचत योजनाओं के लिए दरें कम करने पर विचार कर सकता है। बता दें कि सुकन्या समृद्धि पर 8.2 प्रतिशत और पीपीएफ के अलावा...