नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- टू-व्हीलर पर सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। इसके बाद भी कई लोग हेलमेट नहीं पहनते। हालांकि, जो लोग हेलमेट पहन रहे हैं उन्हें इस बात का भी पता होना चाहिए कि एक हेलमेट की उम्र कितनी होती है। दरअसल, इस बारे में कई लोगों को पता नहीं होता। हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड के MD राजीव कपूर ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि यदि कोई हेलमेट कंपनी का है तब उसकी लाइफ काफी लंबी होती है। ये सालों साल खराब नहीं होता। यदि हेलमेट से कभी एक्सीडेंट हुआ है तब इसे जरूर बदल लेना चाहिए। एक्सीडेंट होने से हेलमेट के अंदर के पार्ट डैमेज हो जाते हैं। कई बार लोग ऐसी स्थिति में हेलमेट के ऊपर टैप लगा लेते हैं। या फिर उसे घर पर ही किसी जुगाड़ से रिपेयर कर लेते हैं। एक समय के बाद हेलमेट के वाइजर पर क्रेक आने लगते हैं, या फिर वो खराब ...