नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Income Tax Notice: पहले जहां नकदी का जोर था तो पेमेंट छुपे रहते थे। अब डिजिटल दौर आ गया है। ऑनलाइन पेमेंट, बैंक ट्रांजैक्शन सबकी चिट्ठी खुल गई है। इनकम टैक्स विभाग की नजर अब हर पैसे पर है। पर जितना सबकुछ मॉडर्न हुआ, उतनी ही चालाकी से चोरी-धोखाधड़ी करने वाले भी बढ़े। इसलिए सरकार ने कुछ नए नियम बना डाले हैं। सीए अजय बगड़िया ने बताया, " आमतौर पर हर ट्रांजैक्शन पर इनकम टैक्स की नजर बनी रहती है। आप कितने रुपये की ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं या फिर कैश के जरिए कुछ सामान खरीद रहे हैं। उन सब पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर रहती है। आईटीआर भरते समय अगर सावधानी नहीं रखी गई तो चूक होने पर विभाग नोटिस जारी कर सकता है।" अगर आपने नीचे बताई गई 7 चीजें कीं, तो 'इनकम टैक्स वाले बाबू' का नोटिस घर आ सकता है:...1. क्रेडिट कार्ड का बिल कै...