जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- छात्र-छात्राओं तथा स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का हुआ आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली जिला पदाधिकारी आवास से प्रारंभ होकर काको मोड, अरवल मोड़, अस्पताल मोड, बतीहभवरिया, अंबेडकर चौक होते हुए गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुआ। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली जहानाबाद जिले उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं के साथ साथ स्काउट एण्ड गाईड के कार्यकत्र्ता शामिल हुए। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन विभिन्न मतदाता जागरूकता रैली के साथ किया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली के उपरांत स्थ...