लखनऊ, दिसम्बर 14 -- नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, मुझे रूल नहीं करना, अपना रोल अदा करना है। संगठन का जो भी अपने आदेश है, वह हमारी जिम्मेदारी है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आपके लिए लड़ूंगा, सुनूंगा और मरूंगा। कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं होता है। इसलिए कार्यकर्ता ही असली पूंजी है। सभी के राजनीतिक अनुभव का लाभ लिया जाएगा। अपनी ताजपोशी के बाद पंकज चौधरी रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। नवनिर्वाचन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी कि वह सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाए। उन्होंने कहा, मैं नेतृत्व शब्द के मायने साफ करना चाहता हूं। केवल आदेश देना ही नेतृत्व नहीं, आपके और सरकार के बीच समन्वय की जिम्मेदारी मेरी है। कार्यकर्ता कभी भूतपूर्व नहीं होता। का...