घाटशिला, नवम्बर 26 -- घाटशिला। झारखंड सरकार के विशेष अभियान के तहत सदर अस्पताल जमशेदपुर के सहयोग से बुधवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सोमेश सोरेन ने दीप जलाकर एवं फिता काटकर किया। इस मौके पर 17 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि रक्त का कोई मुल्य नही होती, वह अमुल्य होती है। रक्त का किमत वही व्यक्ति जान सकता है जिनको वक्त पर रक्त नही मिलता, इसका मै खुद उदाहरण हुं, क्योंकि जब मेरे पिता रामदास सोरेन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे, और मुझे 37 युनिट रक्त की जरुरत थी, दर दर की ठोकरे खाने के बाद घाटशिला से मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने मुझे दिल्ली में खुन की व्यवस्था करायी। इसलिए सभी व्यक्ति को रक्तदान...