नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगांठ करके 'वोट चोरी' करवाई है। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दावा किया कि मतगणना के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं और यह सब राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने देश के जेन-जी से आग्रह करते हुए कहा कि वे इसे 'गंभीरता से लें क्योंकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रही है।' राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए कांग्रेस की अपार बहुमत वाली जीत को हार में बदल दिया गया। राहुल ने इसे 'ऑपरेशन सरकार चोरी' कर...