महू, जनवरी 27 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए मीडिया पर ही भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ये मीडिया जो कैमरा लिए घूम रहा है, आपका थोड़ी है। ये अडानी और अंबानी का मीडिया है। आप भूखे मर जाओ। आपके बच्चे भूख से मर जाएं। किसान आत्महत्या कर लें... लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये अडानी-अंबानी की शादी दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये मीडिया वाले उनके हैं। ये उनकी नौकरी करते हैं। ये कभी हिन्दुस्तान के किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं की बात नहीं करेंगे। मीडिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बात होगी लेकिन हिन्दुस्तान के किसानों और मजदूरों की बात नहीं होगी। राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग आपके हर घर में घुसे हुए हैं। बेरोजगार हिन्दुस्तान में लोगों ...