नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को नसीहत दी है। पुणे के मालेगांव में वोटरों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वह (वोटर) उनके उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में पैसे की किसी भी तरह की कोई कमी न हो। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर आप लोगों( मतदाताओं) ने उनके उम्मीदवार को नहीं चुना तो वह पैसा नहीं भेजेंगे। महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्रालय का हिसाब-किताब संभाल रहे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पवार ने शुक्रवार को बारामती तहसील में यह बात कही। उन्होंने कहा, "अगर आप राकांपा के सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि धन की कोई कमी न हो। अगर आप सभी 18 उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो मैं अपना वादा ...