नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने एक पुराने फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है। दरअसल, वनप्लस भारत में OnePlus Nord 4 के लिए स्टेबल OxygenOS 16 अपडेट रोलआउट कर रहा है, कंपनी ने मंगलवार को अपने कम्युनिटी फोरम के जरिए इसकी घोषणा की है। इस फोन को भारत में जुलाई 2024 में उतारा गया था। गूगल के लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड, यह अपडेट नए फ्लक्स थीम, पैरेलल प्रोसेसिंग और ट्रिनिटी इंजन में इम्प्रूवमेंट, लिक्विड ग्लास से इंस्पायर्ड यूजर इंटरफेस (UI), और कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर लाता है। यूजर्स होम और लॉक स्क्रीन के साथ-साथ नोटिफिकेशन पैनल और क्विक सेटिंग्स विंडो के लिए बढ़े हुए कस्टमाइजेशन ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।OnePlus Nord 4 में क्या-क्या लाएगा नया अपडेट वनप्लस ने एक कम्य...