नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Stock market news: अगर आपके पास अब भी फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, बीते जुलाई महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ऐसी सिक्योरिटीज के ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए एक विंडो ओपन किया था। यह विंडो छह जनवरी, 2026 तक के लिए उपलब्ध है। ऐसे में वो निवेशक अब भी आवेदन कर सकते हैं जिनके पास फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट है।क्या होता है फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट? यह एक कागजी दस्तावेज होता है, जो यह प्रमाणित करता है कि आप किसी कंपनी के शेयरों के मालिक हैं। इस सर्टिफिकेट में लिखा होता है कि आपके नाम पर कितने शेयर हैं। इसके अलावा कंपनी का नाम, सर्टिफिकेट नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां भी होती हैं। यह सर्टिफिकेट उस समय जारी किया जाता था, जब शेयरों को डिजिटल रूप में यानी डीमैट खाते में...