मुंबई, अक्टूबर 9 -- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच मुंबई में गुरुवार को द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति, समृद्धि और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति साझा प्रतिबद्धता दोहराते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अन्य वैश्विक संस्थाओं में सुधारों की दिशा में काम करने पर सहमति जताई है। ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी के प्रति भी अपना समर्थन दोहराया है। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच और अलग से शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की ओर से एक वक्तव्य जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने भारत के नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने बयान में कहा, ...