नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- आइडेंटिटी थेफ्ट यानी पहचान चोरी जैसे मामले हाल-फिलहाल तेजी से बढ़े हैं और लाखों इंटरनेट यूजर्स की गवर्मेंट ID इंटरनेट पर लीक हुई हैं। इनकी जरूरत बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर नया SIM कार्ड लेने तक के लिए पड़ती है। एक ही ID पर कई मोबाइल नंबर या SIM कार्ड जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में संभव है कि आपकी ID पर कोई ऐसा सिम ऐक्टिव हो, जिसकी आपको खबर तक नहीं। अगर आपके नाम से जारी SIM कार्ड की मदद से कोई साइबर अपराध या अवैध गतिविधि होती है तो आप फंस सकते हैं। यही वजह है कि सरकार ने यूजर्स को यह चेक करने का विकल्प दिया है कि उनके आधार कार्ड से कितने फोन नंबर लिंक हैं और यहीं से फर्जी नंबर ब्लॉक भी किए जा सकते हैं। आइए आपको ऐसा करने का तरीका बताते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.500 से कम में 2GB डेली डाटा वाले प्लान, अनलिमिटेड 5G डाटा का...